Wednesday, April 20, 2011

अमियों की सीख



बैसाख का महीना  ,
चारों तरफ हरियाली बिखरी हुई,
आम के पेड़ों में भी हरी हरी छोटी छोटी,
अमियाँ लटक रही हैं, जो हवा के झोंको के साथ..
मानो, हंसतीं हैं, झूलती हैं, खेलती हैं,
कल की रात बेहद काली, और अँधेरी थी.
घने काले बादलों ने पूर्णमासी के चाँद को भी ढक लिया था 
तभी ज़ोरों से आंधी चलने लगी,
तूफ़ान अपने साथ बारिश के जोरदार छींटें ले आये,
आंधी की आवाज़ से सारा वातावरण, डरा , सहमा सा था,
सभी पौधे, फसलें, चिड़िया, और भी न जाने क्या क्या....
और वो छोटी छोटी हरी अमियाँ,,,
उनका क्या हाल होगा???
सोच कर ही मैं सहम गयी,
अभी तो जीवन  की शुरुआत ही की थी उन्होंने,
और इतनी कच्ची उम्र में ये तूफ़ान????,,,क्या करेंगी ये???
सोचते सोचते न जाने कब मेरी आँख लग गयी....
सुबह उठी तो देखा नीले आकाश में, सुनेहरा सूरज चमक रहा था
मैंने तेजी से बहार जाकर देखा
कुछ अमिया हवा के तेज झोंके से हार कर, टूट चुकी, थीं,
कुछों ने शायद थोड़ी हिम्मत दिखाई हो,
कुछ समय संघर्ष भी किया  हो , मगर वो भी धराशायी थीं,
हाँ...लेकिन अभी भी कुछ थीं,
जो पेड़ में लटक कर उस सुनहरी धुप का आनंद ले रही थीं,
मंद मंद हवा के साथ ठिठोली कर रही थी,
देख कर लगा, जैसे मुझसे कह रही हों                                                            
संघर्ष......  ये ही जीवन है,.....
परिस्थिति के मज़बूत तूफ़ान में यदि
खुद को संभल लिया जाए
तूफ़ान से डरकर, हार कर, घुटने टेक देने के बजाए
अगर पकड़ को मजबूत बना लिया जाये
तो फिर....जीवन की सुनहरी धुप का,
आनंद, शायद कुछ और ही मिले...
........................................................................................

कहना जितना आसान, करना उतना ही मुश्किल..........
यकीन न हो तो उन्ही अमियों से पूछ के देखो.....

Saturday, April 2, 2011

सिर्फ खेल???...



३० मार्च, भारत पाक मैच का इंतज़ार सबको बेसब्री से था,
हर कोई गा रहा था अपने अपने देश के खिलाडियों की खेल कुशाग्रता की गाथा ,
मैंने भी शुरू कर दी जश्न की तैयारी,
देखकर स्ताभ्ध मेरे पडोसी शर्मा जी तुरंत आये, जान ने को मेरी बीमारी,
बोले, मिस जोशी क्या आपकी तबियत तो ठीक है?
भारत के जीतने का अंदाजा क्या आपका एकदम सटीक है?
चोकलेट, पेस्ट्री, कोल्ड ड्रिंक, इतना सबकुछ लिया,
भारत की जीत का ऐलान क्या किसी ज्योतिषी ने पक्का किया?
मैंने मुस्कुराकर उनकी इस समस्या का समाधान किया ,
कुछ यूँ घुमा फिर कर उन्हें जवाब दिया,                                        
ये ही तो है शर्मा जी हमारी सोच में नयी तरक्की,
जीत तो आज की होनी है पक्की
मैच में खेलने वाली जब टीमें हो दो
तो जीत की आश्वस्तता क्यूँ न हो?
भारत की जीत में तो आज की शाम दिवाली की तरह सजा देंगे,
वरना हम भी कुछ कम नहीं, जब तैयारी हो पूरी, तो पाक की ही जीत का जश्न  मना लेंगे.
माना की ये भी एक बहुत पुराना किस्सा है,
लेकिन सच तो ये ही है, की पाक भी अपने ही भारत का हिस्सा है.
कितनी पीढ़ियों  से ये कहानी दोहराई  जा रही है,
मैच के नाम पे दोनों मुल्कों में दूरियां बढती नज़र आ रही हैं.
दोनों देश जल्द एक हो, मैं तो ये ही दुआ करुँगी,
आज की युवा पीढ़ी से इतनी ही इल्तेज़ा करुँगी,
भारत और पाक को एक ही नज़रिए से देखो,
खेल को युद्ध मत बनाओ खेल ही रहने दो......